Punjab Election Result 2022 Updates: AAP नेता भगवंत मान का बड़ा एलान- राजभवन में नहीं लूंगा मुख्यमंत्री पद की शपथ
Punjab Vidhan Sabha Chunav Results Vote Counting Live: आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा बनाया है. चरणजीत सिंह चन्नी की सियासी किस्मत दांव पर लगी हुई है.
LIVE
Background
Punjab Election Result 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव हुआ था. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत हुई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उसपर विराम लगा था. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 202, गोवा में 21, उत्तराखंड में 36, मणिपुर में 31 और पंजाब में 59 है.
एग्जिट पोल से आम आदमी पार्टी में उत्साह की लहर
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के खेमे में उत्साह की लहर है. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा बनाया है. भगवंत मान ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में 100 सीटें भी जीत सकती है.
चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर से लड़ रहे हैं चुनाव
पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सियासी किस्मत दांव पर लगी हुई है. चन्नी पंजाब में इस बार दो विधानसभा सीटों पहली चमकौर साहिब और दूसरी भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. चमकौर सीट से वह तीन बार से विधायक हैं, लेकिन उनका कहना था कि कांग्रेस ने बरनाला में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए उनको भदौर से टिकट दिया था.
भदौर से उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह उगोके को उनके खिलाफ उतारकर मामले को दिलचस्प बना दिया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने सतनाम सिंह राही को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि भदौर शिरोमणि अकाली दल का गढ़ मानी जाती रही है.
संगरूर की धुरी विधानसभा सीट से मैदान में भगवंत मान
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और संगरूर से दो बार के सांसद भगवंत सिंह मान धुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. धुरी विधानसभा सीट संगरूर जिले में आती है जहां से भगवंत मान दो बार के सांसद रह चुके हैं. हालांकि यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी से है. साल 2017 में दलवीर सिंह गोल्डी ने आप के प्रतिद्वंदी को 2811 मतों के अंतर से चुनाव हराया था. धुरी विधानसभा में 74 गांव आते हैं.
अमृतसर पूर्वी सीट से नवजोत और मजीठिया के बीच कांटे की टक्कर
नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व की सीट के चुनावी मुकाबले को काफी खास माना जा रहा है. इस हॉट सीट पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया के बीच मुकाबला होगा.
Punjab Election: PM मोदी ने की बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ
पंजाब के चुनाव नतीजे पर प्रतिक्रिया देने हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में बीजेपी पहले से ही एक ताकत के रूप में उभरती हुई दिख रही है. हमारे पंजाब कार्यकर्ताओं ने मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद पंजाब में अपने काम से पार्टी और हमारे झंडे को गौरवान्वित किया है.
Punjab Election: जगदीप कंबोज ने जीत के बाद भरी हुंकार
पंजाब के जलालाबाद से शिरोमणी अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल को हराने के बाद आप के जगदीप कंबोज ने कहा, " मैं 25,000 मतों (मार्जिन) से जीतने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन 30,000 से अधिक मतों से जीता. मैं इस जीत के लिए जलादाबाद के लोगों का शुक्रगुजार हूं. मुख्य फोकस बिजली, पानी के बाद शिक्षा पर होगा.
Punjab Elections: अपने पैतृक गांव पहुंचे भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पंजाब के संगरूर जिले में अपने पैतृक स्थान सतोज गांव पहुंचे. आप के सीएम उम्मीदवार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र धूरी से 82,592 वोट हासिल किए हैं. पार्टी ने राज्य में 89 सीटें जीती हैं और तीन पर आगे चल रही है.
#WATCH | Aam Aadmi Party CM candidate Bhagwant Mann reaches his native place, Satoj village, in Sangrur district of Punjab.
— ANI (@ANI) March 10, 2022
The candidate has registered 82,592 votes from his constituency, Dhuri; the party has won 89 seats & is leading on 3.#PunjabElections2022 pic.twitter.com/rxDCJK56uQ
Punjab Polls: मान को मिला जीत का प्रमाण पत्र
धूरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान को संगरूर जिले में जीत का प्रमाण पत्र मिला. मान ने 58,206 मतों के अंतर से चुनाव जीता है. वे पार्टी के सीएम उम्मीदवार भी हैं.
Punjab | AAP CM candidate from Dhuri, Bhagwant Mann receives his winning certificate in Sangrur district
— ANI (@ANI) March 10, 2022
Mann wins the election with a margin of 58,206 votes. pic.twitter.com/JDrY7BGlnd
Punjab Election: जीत के बाद क्या बोलीं जीवनजोत कौर
आप की अमृतसर पूर्व उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने कांग्रेस के सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के मजीठिया को हराने के बाद कहा कि यह पंजाब के लोगों की जीत है. मेरे टिकट की घोषणा तीन दिसंबर के आसपास की गई थी. डोर-टू-डोर अभियानों के दौरान सकारात्मक संकेत मिला कि पंजाब ने पहचान की राजनीति पर काबू पा लिया है.