Punjab Election Result 2022: पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए वोट गिने जा रहे हैं. वहीं शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. फिलहाल पंजाब की अमृतसर (पूर्व) सीट से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पीछे चल रहे हैं.


नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे नंबर पर चल रहे हैं


बता दें कि अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे नंबर हैं. यहां आम आदमी पार्टी का कैंडिडेट उन्हें टक्कर दे रहा है. हालांकि यह शुरुआत रुझान है. अभी काउंटिंग लगातार हो रही है. गिनती पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस सीट पर कौन जीत रहा है




अमृतसर पूर्व की सीट क चुनावी मुकाबला है बेहद दिलचस्प


गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व की सीट के चुनावी मुकाबले को काफी खास माना जा रहा है. इस हॉट सीट पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया के बीच मुकाबला है.


बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 फरवरी को मतदान हुआ था. आज वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी की इस बार जनता ने पंजाब की सत्ता किस पार्टी को सौंपी है. 


ये भी पढ़ें


Punjab Election Result 2022 LIVE Updates: पंजाब के रुझानों में आम आदमी पार्टी चल रही आगे, कांग्रेस दे रही टक्कर