Punjab Election Result 2022: पंजाब में किसके सिर ताज सजेगा इसका फैसला आज हो जाएगा. 117 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आज आ जाएंगे. ऐसे तो यहां कांग्रेस और बीजेपी-अकाली दल गठबंधन की टक्कर होती रही है लेकिन इस बार नजर आम आदमी पार्टी पर भी है. पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के खेमे में उत्साह की लहर है, लेकिन सवाल है कि आखिर क्या हैं चुनावी नतीजों के मायने?


सबसे पहले यह जान लें कि पंजाब में इस बार कम वोटिंग से जानकार अंदाजा नहीं लगा पा रहे कि इससे किस पार्टी को फायदा होगा. पंजाब में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच है. पंजाब में 1304 उम्मीदवारों के साथ बहुकोणीय मुकाबला है, जिसमें 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं.


चरणजीत सिंह चन्नी और 'आप' पर नजर 
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के खेमे में खुशी की लहर है. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा बनाया है. भगवंत मान ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में 100 सीटें भी जीत सकती हैं. वहीं सामने में हैं चरणजीत सिंह. मुख्य रूप से इन दो चेहरों पर आज नजर टिकी है. आम आदमी पार्टी का भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार घोषित करने का दांव काम करता हुआ दिखाई दे रहा है.


क्या कहता है एग्जिट पोल?
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीट आ सकती है. कांग्रेस 22 से 28 सीट के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल 20 से 26  सीटें हासिल कर सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन से सात सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल से कांग्रेस के सत्ता में वापसी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. 


यह भी पढ़ें- 


Punjab Election Results: नतीजों के बाद अहम मीटिंग बुलाएगी कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू ने दी जानकारी