Punjab Election Results 2022: पंजाब के चुनावी नतीजों में आम आदमी पार्टी को मिलती दिख रही बंपर सीट ने सभी को हैरान कर दिया है. जहां अरविंद केजरीवाल इन नतीजों को लेकर गदगद हैं वहीं कांग्रेस की हार पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले महीनों पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच हुई कांग्रेस की कलह के बाद हाई कमान ने दलित कार्ड खेला और चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी. वहीं इन चुनावी नतीजों में कांग्रेस का ये दलित कार्ड पूरी तरह से फेल होता नजर आया. यहां तक ही चन्नी खुद अपनी सीट तक नहीं बचा पाए.
आप को मिली बंपर सीटें
दरअसल पंजाब में 34 रिजर्व सीटे हैं, जिनमें से 26 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है, जबकि सिर्फ छह ही सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई हैं. इसके अलावा 2 सीटें अकाली दल और बसपा के गठबंधन को मिली हैं. इन सीटों पर आदमी पार्टी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
दोनों सीटों से हारे चन्नी
अगर चरणजीत सिंह चन्नी की परफॉर्मेंस की बात करें तो चन्नी ने इस बार दो विधानसभा सीट चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ा था और इन दोनों ही सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस आलाकमान ने सीएम पद का उम्मीदवार बनाकर इस बार पंजाब की चुनावी कमान चरणजीत चन्नी को ही सौंपी थी, लेकिन नतीजों में वे पार्टी को जीत नहीं दिला सके. कुलमिलाकर ये भी कहा जा सकता है कि कांग्रेस का दलित कार्ड भी उन्हें सत्ता में वापसी नहीं करवा पाया.
ये भी पढ़ें
Punjab Election Results 2022: पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान, धुरी सीट पर 58,206 वोट के अंतर से जीते