Punjab Election Results 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को मिली प्रचंड जीत के बीच शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में आए जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. सुखबीर ने आम आदमी पार्टी को बधाई भी दी है.
पंजाब के उप मुख्यमंत्री रह चुके सुखबीर कहा, ‘‘पंजाबियों ने जो जनादेश दिया है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. मैं उन लाखों पंजाबियों का आभारी हूं, जिन्होंने हम पर और शिअद-बसपा कार्यकर्ताओं को उनके नि:स्वार्थ परिश्रम के लिए भरोसा जताया. उन्होंने हमें जो भूमिका सौंपी है, उसमें हम विनम्रता के साथ उनकी सेवा करते रहेंगे.’’
शायद हमारे में कोई कमी रही - शिअद प्रमुख
शिअद प्रमुख ने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष होने के नाते मैं आम आदमी पार्टी, आप की पंजाब इकाई और भगवंत मान समेत उनके नेताओं को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिये बधाई देता हूं.’’ उन्होंने कहा- "शायद हमारे में कोई कमी रही जिसे हम समझ नहीं सके लेकिन उस कमी को हम दूर करने की कोशिश करेंगे. हम आम आदमी पार्टी को पूरा समर्थन करेंगे"
राज्य के गृह मंत्री रह चुके सुखबीर ने कहा, ‘‘मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.’’
गौरतलब है कि पंजाब में काफी समय शासन करने वाले शिरोमणि अकाली दल का इस विधानसभा चुनाव में लगभग सफाया हो गया है. बता दें शिरोमणि अकाली दल इस बार विधानसभा चुनावों में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी थी और दोनों दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें:
Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस की हार पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- 'जो बोएंगे, वही काटेंगे'