Punjab Election: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तीन सीटों पर हो सकता है उपचुनाव, जानें क्या है इसकी वजह
Punjab Election 2022: भगवंत मान, चरणजीत सिंह चन्नी और सुखबीर सिंह बादल के चलते पंजाब में उपचुनाव हो सकता है. दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की संभावना है.
![Punjab Election: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तीन सीटों पर हो सकता है उपचुनाव, जानें क्या है इसकी वजह Punjab Election results, bypoll on three seats likely as Charanjit Channi fighting on two seats Punjab Election: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तीन सीटों पर हो सकता है उपचुनाव, जानें क्या है इसकी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/fbc4fcfc74c445a54ced57fa3c703700_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पंजाब में दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव देखने को मिल सकता है. ये तीन सीटों पर चुनाव शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता सुखबीर सिंह बादल, आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) और राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की वजह से होगा.
चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब के अलावा भदौर विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने का फैसला किया है. अगर चन्नी दोनों सीट जीत जाते हैं तो उन्हें एक सीट से इस्तीफा देना होगा. ऐसी स्थिति में 6 महीने के अंदर ही चुनाव आयोग उस सीट पर उपचुनाव करवा सकता है.
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान फिलहाल संगरूर से सांसद हैं. भगवंत मान विधानसभा चुनाव धुरी से लड़ रहे हैं. अगर भगवंत मान को धुरी से जीत मिलती है तो उन्हें विधायक या सांसद में से कोई एक पद चुनना होगा. भगवंत मान की जीत की स्थिति में संगरूर में लोकसभा चुनाव हो सकता है.
10 मार्च को आएंगे नतीजे
भगवंत मान की तरह सुखबीर सिंह बादल भी लोकसभा के सदस्य हैं. सुखबीर सिंह बादल 2019 के लोकसभा चुनाव में फिरोजपुर से जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे. सुखबीर बादल हालांकि उस वक्त विधायक थे और उन्हें जलालाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था. सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर से इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं.
इसके अलावा कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा कादियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रताप सिंह बाजवा फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं. बाजवा का राज्यसभा सदस्यता 9 अप्रैल को खत्म हो रही है. हालांकि विधायक के तौर पर शपथ लेने के लिए प्रताप सिंह बाजवा को राज्यसभा से इस्तीफा देना होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
Punjab Election: शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के साथ आने की चर्चा तेज, लेकिन है इस बात का इंतजार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)