Punjab Election: चुनाव नतीजे आने से पहले एक्शन में कांग्रेस, अजय माकन को इसलिए पंजाब भेजा गया
Punjab Election: कांग्रेस पार्टी की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर स्पेशल रणनीति बनाई जा रही है. पार्टी ने अजय माकन को पंजाब भेजा है.
![Punjab Election: चुनाव नतीजे आने से पहले एक्शन में कांग्रेस, अजय माकन को इसलिए पंजाब भेजा गया Punjab Election results congress in action, sent Ajay maken to keep an eye Punjab Election: चुनाव नतीजे आने से पहले एक्शन में कांग्रेस, अजय माकन को इसलिए पंजाब भेजा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/2143844d45c5c4a39e3219fde76d7dab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी एक्शन में नज़र आ रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से दिग्गज नेता अजय माकन (Ajay Maken) को पंजाब भेज दिया गया है. कांग्रेस पार्टी त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सरकार बनाने का मौका चूकना नहीं चाहती है और इसलिए पहले ही पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर ली गई है.
पार्टी ने अजय माकन के अलावा अपने प्रवक्ता पवन खेड़ा को भी पंजाब भेजा है. एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी की कोशिशों को करारा झटका लगा है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए नज़र आ रही है.
कांग्रेस पार्टी 2017 के विधानसभा चुनावों से सबक लेने की कोशिश कर रही है. जब दो राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना सकी थी. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देहरादून में डेरा डालने को कहा है.
इसलिए बनाई गई यह अहम रणनीति
इन राज्यों के प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक भी अगले कुछ दिनों तक चारों प्रदेशों में मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इन चारों चुनावी राज्य में मौजूद रहने के दौरान ये वरिष्ठ नेता खंडित जनादेश आने की स्थिति में अपनी पार्टी को एकजुट रखने के साथ ही स्थानीय दलों और विधायकों से बातचीत करेंगे ताकि सरकार गठन की संभावना मजबूत बनी रहे.
कांग्रेस ने अपने सभी पर्यवेक्षकों और पार्टी प्रभारियों को अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों पर नजर रखने और 10 मार्च को मतगणना के दिन केंद्रीय नेतृत्व को इसकी सूचना देने को कहा है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को निगरानी और रणनीति के लिए गोवा भेजा गया है.
Navjot Singh Sidhu के परिवार को लगा झटका, अमरिंदर सिंह की बेटी इंदर कौर बनी एआईजेएमएस की नई अध्यक्ष
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)