Punjab Election: संगरूर से चुनाव हार गया शिरोमणि अकाली दल का उम्मीदवार, लेकिन फिर भी रहे Winner
पंजाब चुनाव में संगरूर विधानसभा से शिरोमणि अकाली दल का प्रत्याशी आप उम्मीदवार से इलेक्शन हार गया. हालांकि SAD का उम्मीदवार सोशल मीडिया पर विनर ही रहा.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव में संगरूर सीट पर आप की उम्मीदवार नरिंदर कौर भराज ने शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी को चुनाव हरा दिया. हालांकि शिरोमणि अकाली दल का प्रत्याशी फिर भी विनर रहा. इसके पीछे का कारण उसका नाम है क्योंकि साद (SAD) के उम्मीदवार का नाम विनरजीत सिंह गोल्डी है. संगरूर सीट से विनरजीत भले ही चुनाव हार गए हों लेकिन सोशल मीडिया पर विनर के नाम से चर्चा में रहे.
संगरूर विधानसभा का रिजल्ट घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार विनरजीत सिंह गोल्डी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई. जिसमें एक यूजर ने लिख नाम में विनर और जीत दोनों हैं लेकिन फिर भी हार गया. कई यूजर्स ने लिखा कि चुनाव भले ही हार गया हो लेकिन रहेगा विनर ही.
आप की उम्मीदवार नरिंदर कौर भराज ने संगरूर सीट से 36430 के अंतर से कांग्रेस के विजयइंदर सिंगला को हराया. इस सीट पर तीसरे नंबर पर आए शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार विनरजीत सिंह गोल्डी को 10488 वोट मिले. संगरूर से नरिंदर कौर भराज को 74851 वोट, कांग्रेस के विजयइंदर सिंगला को 38421 और बीजेपी के अरविंद खन्ना को 13766 वोट मिले.
पंजाब की सबसे कम उम्र की एमएलए
संगरूर विधानसभा से चुनाव जीतने वाली नरिंदर कौर भराज पंजाब की सबसे कम उम्र की एमएल बनी हैं. आप ने पंजाब चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज हासिल करते हुए 92 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 18, बीजेपी ने 2 और शिरोमणि अकाली दल ने 3 सीट पर कब्जा किया हैं. वहीं एक-एक सीट बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है.