Punjab Election 2021: पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है. लेकिन चुनावी मौसम को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने नए गठबंधन बनाने शुरू कर दिए हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने पंजाब लोकहित पार्टी के साथ गठबंधन करने का एलान किया है.
शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) की अगुवाई पंजाब के दिग्गज नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा कर रहे हैं, जबकि पंजाब लोकहित पार्टी की कमान चार बार विधायक रहे मलकीत सिंह के हाथों में हैं. गठबंधन के दौरान इन दोनों नेताओं की ओर से दावा किया गया है कि इनके समर्थन के बिना कोई भी पार्टी पंजाब में नई सरकार नहीं बना पाएगी.
गठबंधन के दौरान ढिंढसा ने कहा, ''हमारी पास ओबीसी का समर्थन हासिल है. दो हफ्ते में यह दिखाई देने लगेगा कि गठबंधन पंजाब के लिए नया विकल्प है. राज्य के लोग मुख्य पार्टियों से नाराज हैं और उन्हें विकल्प की जरूरत है. जो काम पंजाब की मुक्य पार्टी नहीं कर पा रही हैं वो काम यह गठबंधन पंजाब के लिए करके दिखाएगा.
अमरिंदर सिंह भी आ सकते हैं साथ
बता दें कि सुखदेव सिंह ढिंढसा शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेताओं में से एक रहे हैं. पिछले साल अकाली दल से मतभेद के चलते उन्होंने अलग पार्टी बनाने का फैसला किया था. इतना ही नहीं ढिंढसा जल्द ही 101 साल के होने वाले हैं और वह पंजाब की राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हैं.
ढिंढसा के गठबंधन में पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पार्टी के शामिल होने के भी संभावना है. अमरिंदर सिंह ने अपने पार्टी का एलान करते वक्त बीजेपी और अकाली दल से अलग हुए नेताओं के साथ सीट शेयरिंग का विकल्प खुला रखा था.
Punjab News: पंजाब चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, पार्टी नेताओं को देंगे जीत का मंत्र