Punjab News: पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) ने मोगा में बुलाई गई रैली में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र वादों की झड़ी लगा दी है. सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने वादा किया कि अकाली दल-बीएसपी की सरकार बनने पर पंजाब में 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सुखबीर सिंह बादल ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''अगर अकाली दल बीएसपी की सरकार बनने पर पंजाब में 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों को भी पेंशन लागू होगी .गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों की बिजली फ़्री होगी. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. पेकमीशन को भी लागू किया जाएगा.''
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में रेत माफियों को खत्म करने के लिए माइनिंग कारपोरेशन बनाने का वादा किया. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया ने कहा, ''पंजाब में शराब माफिया के खात्मे के लिए शराब निगम बनाए जाएंगे. पंजाब में रेत माफिया के ख़ात्मे के लिए माइनिंग कारपोरेशन बनाई जाएगी.''
बीजेपी पर साधा निशाना
सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पुरानी सहयोगी पार्टी बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनाव में चार पार्टियों के बीच मुकाबला है. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी का गठबंधन. अकाली दल और बीएसपी पंजाब के लोगों के संघर्ष को पहचानते हैं और उनके लिए लड़ते हैं.''
सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा, ''क्या तीन कृषि कानून लाने वाली बीजेपी पंजाब के लोगों का भला कर सकती है? शिरोमणि अकाली दल ने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में जीत दर्ज की, लेकिन केंद्र सरकार ने हमारे अध्यक्ष को मौका नहीं दिया, क्योंकि वो वहां अपने लोगों को बैठाना चाहते हैं.''
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि विधानसभा चुनाव पंजाब के बच्चों का भविष्य तय करेंगे. शिरोमणि अकाली दल के 100 साल पूरे होने के मौके पर मोगा में इस रैली का आयोजन किया गया.
Farmer Protest: अब तक नहीं खुल पाया है नेशनल हाइवे 44, जानें किस वजह से हो रही है देरी