Punjab Election : शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को बलपुर्वक लोगों को पार्टी में लाने का आरोप लगाया. सुखबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा पर दबाव बना कर पार्टी की सदस्या दिलाई है. उन्होंने ने कहा कि हम किसी भी ऐसी ताकत से नहीं डरते हैं और हम उनका सामना करने के लिए तैयार हैं.


केंद्र की सत्ता का हो रहा दुरुउपयोग
अकाली दल प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ हम अपने सिद्धांतों से नहीं हटेंगे, हमपर गठबंधन तोड़ने और किसानों के साथ खड़ा होने के कारण ऐसा किया जा रहा है. लेकिन हमने जो किया उसको लेकर हम गर्व महसुस कर रहे हैं. हम उनके हर कदम के बाद भी जीत दर्ज करेंगे. बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ली. वे अकाली दल का प्रमुख चेहरा रहे हैं और उन्होंने तीनों कृषि कानुनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का खुलकर समर्थन किया. सुखबीर सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लोकतांत्रित ढांचे को कमजोर करते हुए अपने केंद्र की सत्ता का दुरुउपयोग कर रही है.

दुसरी पार्टियों को किया जा रहा कमजोर 
सुखबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने डीएसजीएससी (DSGMC) प्रमुख को केस में फंसाकर उन्हें अकाली दल छोड़ने की धमकी दी. अगर वे अकाली दल नहीं छोड़ते तो उन्हें जेल भेंज दिया जाता. उन्होंने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और हमारी पार्टी ने पहले भी आपसी भाईचारे का उदाहरण पेश किया है. अगर केंद्र की सरकार ये सोचती है कि वो अकाली दल को कमजोर कर देगी तो ये संभव नहीं है. सुखबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी हर बार संविधान के खिलाफ जा कर दुसरी पार्टियों पर दबा बनाती है और उन्हें कमजोर करने का प्रयास करती है. 


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा- दिल्ली के स्कूल दुनिया में मशहूर, सत्ता में आए तो लंदन के लोग देंगे पंजाब के स्कूलों की मिसाल


Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का दावा- हमारी ‘चंगी सरकार’ वादों पर खरी उतरी