Jalalabad (Punjab): शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने शनिवार को कहा कि, "शिअद-बीएसपी (SAD-BSP) गठबंधन पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में जीत के लिए पूरी तरह तैयार है. यह गठबंधन राज्य को विकास के रास्ते पर वापस लाएगा और सामाजिक कल्याण की पहल को फिर से शुरू करेगा." अपने निर्वाचन क्षेत्र जलालाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीतेगा.


सुखबीर सिंह बादल कहा कि, "शगुन योजना की राशि को बढ़ाकर 51,000 रुपये करने से इनकार करने के अलावा किसानों का कर्ज माफ करने और युवाओं को रोजगार देने सहित लोगों से किए गए वादों को पूरा न करने के लिए लोग कांग्रेस पार्टी को दंडित करेंगे." बादल ने कहा कि, "कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादों और यहां तक कि पवित्र गुटका साहिब की झूठी शपथ लेकर भी लोगों को धोखा दिया है. मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है."


Punjab Election 2022: पढ़ाई के अलावा खेल में भी चैंपियन हैं सीएम केजरीवाल की बेटी, जानिए कैसी हैं Harshita Kejriwal की लाइफ


बादल ने मुख्यमंत्री चन्नी के कार्यकाल को राज्य में सबसे भ्रष्ट युग बताया
उन्होंने कहा कि, "मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों को राहत देने की बजाय बालू माफियाओं को संरक्षण दिया और अधिकारियों को प्लम पोस्टिंग और तबादलों का झांसा देकर लूटा. बादल ने कहा कि, "चन्नी के 111 दिन के कार्यकाल को राज्य के इतिहास में सबसे भ्रष्ट युग के रूप में याद किया जाएगा."


सुखबीर सिंह बादल ने अरविन्द केजरीवाल पर लगाये गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए बादल ने कहा कि, "उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के थर्मल प्लांट को बंद करने के अलावा पंजाब के नदियों के पानी को हरियाणा और दिल्ली में स्थानांतरित करने की मांग करते हुए, सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर पंजाब विरोधी मंशा पहले ही जाहिर कर दी है. इसके साथ ही धान की पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की मांग को लेकर बादल ने केजरीवाल को घेरा.


उन्होंने कहा, पंजाबी आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर एक और पांच साल बर्बाद नहीं कर सकते हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.


यह भी पढ़ें: 


Punjab Election 2022: जेपी नड्डा का Ropar की जनसभा में विपक्ष पर आरोप, कहा- किसी ने भी करतारपुर कॉरिडोर की...