Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की ओर से 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी हो सकती है. कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में युवा चेहरों पर दांव लगाते हुए नज़र आ सकती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पहले ही दावा कर चुके हैं कि टिकट बंटवारे में युवा नेताओं को पहले से ज्यादा भागीदारी मिलेगी. 


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी उन युवा चेहरों को टिकट देगी जिन्होंने पिछले पांच साल में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय युवा कांग्रेस से जुड़े हुए 12 नेता कांग्रेस पार्टी से टिकट की उम्मीद कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने युवा नेताओं के लिए 10 फीसदी टिकट की मांग की है. कांग्रेस ने 2017 में युवा कांग्रेस से 11 नेताओं को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था. 


द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लो को रोपड़ से टिकट मिल सकता है. इसके अलावा अमरप्रीत को गृहशंकर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. अमरप्रीत 2019 लोकसभा चुनाव में आनंदपुर साहिब से भी टिकट के उम्मीदवारों में शामिल रहे हैं. 


मालविका सूद को मिलेगा टिकट


इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद को मोगा से टिकट मिलना तय है. सिंगर सिद्धू मूसे (Sidhu Moose Wala) वाला का नाम भी पहली लिस्ट में शामिल हो सकता है. 


उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई थी. सामने आई जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर सहमति बन चुकी है.


Punjab News: चरणजीत चन्नी ने पीएम मोदी से कहा- 'तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो'