Punjab Electricity Bill Zero: पंजाब की भगंवत मान सरकार द्वारा किए गए 300 यूनिट फ्री बिजली के बाद पंजाब की जनता को फ्री बिजली का लाभ मिलने लगा है. हर हफ्ते पीएसपीसीएल लगभग 10 लाख उपभोक्ताओं को बिल देता है और 27 जुलाई से 3 अगस्त के चक्र में लगभग 77% उपभोक्ताओं ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाया. पंजाब के कुल 10 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 8 लाख का जुलाई महीने का जीरो बिल आया है. इस तरह कुल 74.5 लाख ग्राहकों में से लगभग 80% को इस मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा.
पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने गुरुवार को कहा कि इस महीने बिजली बिल पाने वाले लगभग 80% उपभोक्ताओं को आम आदमी पार्टी सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिला है. पंजाब सरकार के आदेश के अनुसार पीएसपीसीएल 1 जुलाई से राज्य के उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर रहा है. कुल 10 लाख ग्राहकों में से लगभग 8 लाख को जुलाई महीने का जीरो बिल मिला है. इस तरह इस मुफ्त बिजली योजना से कुल 74.5 लाख ग्राहकों में से करीब 80 फीसदी को फायदा होगा. यह समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है.
Punjab Politics: चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान, जानिए क्या है पूरा मामला
इसके साथ ही जीरो बिल आने पर एक अधिकारी ने कहा कि इसका फायदा उठाने वाले उपभोक्ताओं में अधिकांश ग्रामीण और शहरी गरीब हैं इसके साथ ही वह लोग भी शामिल हैं जिनका बिजली भार 7 किलोवाट से कम है. बिजली विभाग की अधिसूचना में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त देने की बात कही गई है.
Punjab News: पंजाब पुलिस ने BSF के साथ देर रात तक चलाया तलाशी अभियान, 2500 जवानों ने लिया हिस्सा