Amritpal Singh Encounter: अमृतसर में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया अमृतपाल सिंह, एक अधिकारी भी घायल
Punjab Encounter: गैंगस्टर अमृतपाल सिंह को दो किलो हेरोइन की बरामदगी के लिए जंडियाला गुरु ले जाया गया था, तभी उसने वहां छिपाई गई पिस्तौल से पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की थी.
Punjab News: अमृतसर (Amritsar) के जंडियाला गुरु (Jandiala Guru) इलाके में बुधवार को पंजाब पुलिस (Punjab Police) के साथ गोलीबारी में एक गैंगस्टर मारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को दो किलो हेरोइन की बरामदगी के लिए जंडियाला गुरु ले जाया गया था, तभी उसने वहां छिपाई गई पिस्तौल से पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की.
अमृतपाल सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान पता चला था कि उसने हेरोइन छुपा कर रखी है. पुलिस बुधवार को उसे उस जगह पर लेकर आई थी, जहां हेरोइन के साथ उसने हथियार भी छुपा रखा था. इसके बाद उसने हथकड़ी समेत भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की. एक पुलिसकर्मी को गोली लगी, जिसके जवाबी करवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपी को लगी और उसकी मौत हो गई है. अमृतसर रूरल एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आरोपी अमृतपाल सिंह की मौत हुई और घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोप थे.
एसएसपी सतिंदर सिंह ने और क्या बताया?
सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल ने यह नहीं बताया था कि उसने वहां कोई हथियार भी छिपाया है. एसएसपी ने बताया कि जब पुलिस दो किलोग्राम हेरोइन जब्त कर रही थी, तभी अमृतपाल ने नौ मिमी पिस्तौल निकाली और पुलिस पर गोलियां चला दीं, जिससे एक अधिकारी घायल हो गया और एक अन्य बाल-बाल बचा, क्योंकि गोली उसकी पगड़ी को छूते हुए निकली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल कथित तौर पर कम से कम चार हत्याओं और हत्या के प्रयास के दो मामलों में शामिल था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में I.N.D.I.A अलायंस की बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस क्या AAP से करेगी गठबंंधन? राजा वडिंग ने दिया बड़ा बयान