Punjab Encounter: फतेहगढ़ साहिब में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़, दो बदमाश मौके पर ढेर, एक की इलाज के दौरान मौत
Encounter In Fatehgarh Sahib: फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो गैंगस्टर्स को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हुई.
Encounter In Gangsters And Police In Punjab: पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ हुई. थार जीप में सवार तीन गैंगस्टर्स का पीछा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कर रही थी. बस्सी पठाना में पुलिस ने दो गैंगस्टर्स को मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक गैंगस्टर घायल हो गया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें गोलियां लगी हैं. यह ऑपरेशन एसटीजीएफ के प्रमुख प्रमोद बान की अगुवाई में चलाया जा रहा था. गैंगस्टर्स मोरिंडा से फतेहगढ़ साहिब की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ हो गई.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को फतेहगढ़ साहिब जिले के एक व्यस्त बाजार इलाके में पंजाब पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक गैंगस्टर और उसका साथी मारा गया. उन्होंने कहा कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की एक टीम गैंगस्टर तेजा का पीछा कर रही थी और मुठभेड़ बस्सी पठाना के मुख्य बाजार में हुई.
गैंगस्टर ने पुलिस पर चलाई गोली
एजीटीएफ प्रमुख प्रमोद बान ने बताया कि जब एजीटीएफ की टीम ने तेजा को रोकने की कोशिश की तो तेजा ने गोली चला दी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान तेजा और उसका अज्ञात साथी मारा गया, जबकि तीसरा व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई. उन्होंने कहा कि दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. तेजा उस गिरोह का सरगना था, जो पिछले महीने जालंधर में पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह की हत्या में शामिल था. पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे.
इससे पहले पंजाब पुलिस ने मंगलवार को असामाजिक तत्वों को रोकने और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी तलाशी अभियान चलाया था.
ये भी पढ़ें- Punjab: सरकार ने संविदा कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, इतने हजार कर्मचारियों को एक साथ किया जाएगा नियमित