Punjab News: पहले हनीट्रैप में फंसाया, फिर मिलने के लिए बुलाया, इंजीनियरिंग के छात्र को कर लिया किडनैप
Punjab Crime: पंजाब में एक इंजीनियरिंग छात्र को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण करने के मामले पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है.
Punjab Studnet Kidnapping: पंजाब में हनीट्रैप (Honeytrap) का एक मामला सामने आया है, यहां पर एक इंजीनियरिंग के छात्र को हनीट्रैप में फंसाकर इसका अपहरण किया है. अब इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में हनीट्रैप में फंसाए जाने के बाद अपहरण किये गये एक इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचा लिया है.
पुलिस ने बताया कि 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए छात्र का अपहरण किया गया था. रोपड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद 48 घंटे से भी कम समय में खरड़ निवासी युवक के अपहरण के मामले का पर्दाफाश किया गया. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने कहा कि राखी नाम की एक युवती ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बना रखी थी. उन्होंने कहा कि युवती इंस्टाग्राम और फेसबुक पर टारगेट से पहले दोस्ती करती थी और फिर उसे मिलने के लिए बुलाती थी. उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ पीड़ित छात्र का अपहरण कर लिया. उन्होंने उसे छोड़ने के लिए उसके माता-पिता से फिरौती की मांग की.’’
Jind: जींद में MBBS के छात्र को उसकी क्लासटमेट ने दी रेप मामले में फंसाने की धमकी, ऐंठ लिए इतने लाख
पांच मोबाइल फोन, एक पिस्तौल और नौ गोलियां की बरामद
पुलिस के मुताबिक युवक को खरड़ के रंजीत नगर में किराये के मकान में बेहोशी की हालत में बंदी बनाकर रखा गया था. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता युवक के माता-पिता से फिरौती के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान पानीपत के जट्टल गांव के अजय कादियान और सिरसा के आबूद गांव के अजय और सोनीपत जिले की राखी के रूप में हुई है. भुल्लर ने कहा कि पुलिस ने उनके पास से एक कार, पांच मोबाइल फोन, एक पिस्तौल और नौ गोलियां बरामद की हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में सदर खरड़ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.