(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैप्टन अमरिंदर ने की मुलाकात, पंजाब के इन मुद्दों पर जताई चिंता
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की. वही मीडिया से बातचीत के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आप सरकार पर निशाना साधा.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अमरिंदर ने कहा कि वो करीब तीन महीने बाद पीएम मोदी से मिले इस दौरान उन्होंने करीब आधे घंटे तक पीएम मोदी से कई मुद्दों पर चर्चा की.
कैप्टन ने जालंधर गुरुद्वारे में आगजनी को ठहराया गलत
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होनें पीएम मोदी से पंजाब के मौजूदा हालात पर चर्चा की है. वहीं संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कैप्टन ने जालंधर में एक गुरुद्वारे के बाहर आगजनी की घटना की निंदा की, जहां कुर्सियों समेत कुछ फर्नीचर में आग लगा दी गई थी. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है और इसे समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने स्थिति को और बिगड़ने नहीं देने की चेतावनी दी.
अमरिंदर ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थो की तस्करी पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ये लोग उन लोगों के साथ हैं, जो पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा पाकिस्तानी मंसूबों के खिलाफ चेतावनी देते रहे हैं और अब हथियारों और नशीले पदार्थो की तस्करी काफी बढ़ गई है.
कैप्टन ने भगवंत मान सरकार पर साधा निशाना
वही मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होनें कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अब पूरी तरह से खराब हो चुकी है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में पहले भी इस तरह की घटना हुई है लेकिन अब भारी हथियार पाकिस्तान से आ रहे हैं जो कि गंभीर हालात की ओर इशारा कर रहे हैं. कैप्टन ने तरनतारन हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमला जिस आरपीजी से किया गया था वो एक एन्टी टैंक वेपन है.
यह भी पढ़ें:
Punjab News: हरसिमरत ने साहिबजादों के प्रति 'नेक भाव' के लिए पीएम को सराहा, पंथिक नामकरण की मांग की