Punjab: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के गिरफ्तारी वारंट जारी, भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला
Manpreet Singh Badal Arrest Warrant: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. विजिलेंस डिपार्टमेंट ने उनके आवास पर छापेमारी की थी.
Punjab News: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Ex Finance Minister Manpreet Singh Badal) के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Chief Judicial Magistrate) ने भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. विजिलेंस डिपार्टमेंट ने कल मुक्तसर साहिब के बादल गांव स्थित उनके आवास पर छापेमारी की थी.
बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर हुआ था जारी
इसके पहले मनप्रीत सिंह बादल की विदेश भागने की संभावना को देखते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी हो गया. पंजाब विजिलेंस को शक है कि मनप्रीत बादल केस दर्ज होने के बाद विदेश भाग सकते है. आपको बता दें कि मनप्रीत बादल पर विजिलेंस ब्यूरो ने लैंड अलॉटमेंट के केस में फ्रॉड का केस दर्ज किया है. मनप्रीत के अलावा इस मामले में 5 और आरोपियों को नामजद किया था.
बीते कल बादल के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
इसके अलावा बीते कल बादल के अलग-अलग ठिकानों पर लगातार छापेमारी हुई थी. विजिलेंस द्वारा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ़्तार किए हैं, जिनको 25 सितंबर को अदालत मे पेश किया गया था और 28 सिंतबर तक का पुलिस रिमांड मिला है.
बादल के अलावा और 5 लोगों पर दर्ज है केस
विजिलेंस द्वारा जांच में पता लगा कि मनप्रीत सिंह बादल ने मॉडल टाउन बठिंडा में कम दाम पर दो प्लॉट खरीदने की साजिश रची थी. इसमें सरकार का करीब 65 लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है. बठिंडा, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और चार अन्यों के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: I.N.D.I.A गठबंधन के बीच पंजाब में सीटों का बंटवारा? कांग्रेस की सीटों को लेकर बाजवा ने किया ये दावा