Punjab News: पंजाब के किसानों ने पिछले दिनों गन्ने के रेट बढ़वाने के लिए सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैकों तक धरना दिया था. उनका धरना खत्म हुए दो दिन ही बीते थे कि शनिवार को पूर्व सैनिक रेलवे ट्रैक पर धरना देते दिखाई दिए. पूर्व सैनिकों का एक समूह 'वन रैंक वन पेंशन' (OROP) योजना में कथित विसंगतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने से रोके जाने पर शनिवार को करीब 12 घंटे तक पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों पर धरने पर बैठा रहा, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.


सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विरोध प्रदर्शन से खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि राज्यपाल उनसे मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पहले दिन में कहा था कि वे परिवहन के अलग-अलग साधनों से दिल्ली जा रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें शंभू सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने से रोक दिया.


धरना खत्म करने पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल


जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली, जम्मू और अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. उन्होंने कहा कि धरना खत्म कर दिया गया है और ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि करीब 250 पूर्व सैनिक सुबह रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे, लेकिन बाद में उनकी संख्या बढ़ गई.


सीएम मान के आश्वासन के पटरी से उठे थे किसान


बता दें कि 24 नंवबर को सीएम भगवंत मान ने किसान संगठन के लोगों को मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद उन्हें सीएम मान की तरफ से कहा गया कि सरकार आने वाले दिनों में गन्ने की कीमत बढ़ाकर किसानों को अच्छी खबर देगी, तब किसान धरना खत्म करने को राजी हुए.


यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग की लोरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा- ‘मौत के लिए वीजा...’


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply