उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. यह शाम छह बजे तक चलेगा.इसके साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के मतदान का काम पूरा हो जाएगा. पंजाब में एक चरण में 20 फरवरी को मतदान कराया गया था.
कबसे दिखाया जाएगा पंजाब चुनाव का एग्जिट पोल?
इसके साथ ही शाम चार बजे से न्यूज चैनल एबीपी पर एग्जिट पोल की कवरेज की शुरुआत हो जाएगी. शाम साढ़े 6 बजे के बाद नतीजे दिखाए जाएंगे. इसमें हम दिखाएंगे कि मतदाता के मन में क्या है और उसने किसको वोट किया. इस एग्जिट पोल के जरिए हम यह बताएंगे कि किस राज्य में कौन सी पार्टी बना सकती है सरकार. इसमें हमारे साथ होंगे चुनाव मामलों के जानकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता. एबीपी न्यूज के लिए एग्जिट पोल किया है सी वोटर्स ने.
इस बार पंजाब चुनाव में कैसा रहा है मुकाबला?
इस बार पंजाब का मुकाबला चतुष्कोणीय है. कांग्रेस को आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठबंधन और अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन से तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने किसी से समझौता नहीं किया है. इसी तरह आम आदमी पार्टी भी अकेले के दम पर चुनाव मैदान में है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाथ मिलाया है. वहीं पिछले चुनाव में अकाली दल की सहयोगी रही बीजेपी ने इस बार पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) से समझौता किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है.