Punjab Exit Poll 2024f: पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने एग्जिट पोल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि बीजेपी राज्य में एक भी सीट जीत पाएगी.' वडिंग ने दावा किया कि एग्जिट पोल सरकार के दबाव में बनाए गए हैं. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी और सबसे ज्यादा सीटें हमें मिलेंगी.


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वडिंग ने कहा, ''बीजेपी और एग्जिट पोल क्या कहती है मुझे इसका पता नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि ऐसी कोई बात है. एग्जिट पोल कह रहा है कि बीजेपी 2-4 सीट पंजाब में लाएगी. मुझे नहीं लगता कि पंजाब में एक भी सीट ला पाएगी. मुझे नहीं पता कि चैनल पर एग्जिट पोल के लिए किस तरह का दबाव रहता है. उनका गला दबाया होगा कि ऐसा एग्जिट पोल देना है. मैंने पहले ही कहा था कि सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस होगी और सबसे बड़ा नंबर कांग्रेस का होगा.''


एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिली इतनी सीटें
एग्जिट पोल के नतीजे में बीजेपी को 1-4  सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि एबीपी सी-वोटर में कांग्रेस को 6-8, आप को 3-5 और बीजेपी को 1-3  सीटें मिल रही हैं. वहीं इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 2-4 सीट, कांग्रेस को 7-9 और आप को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.






शीतल अंगुराल वापस ले रहे इस्तीफा, वडिंग की तीखी प्रतिक्रिया
लुधियाना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे वडिंग ने शीतल अंगुराल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जो चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चले गए थे और अब विधानसभा स्पीकर से अपना इस्तीफा वापस लेने की अपील की है. विधायक शीतल अंगुराल पर वडिंग ने कहा, ''ऐसे लोगों का क्या है पॉलिटिक्स में, ऐसे लोगों को पॉलिटिक्स छोड़ देनी चाहिए.  जनता को नकार देना चाहिए. जिन लोगों को कन्फ्युजन है. पता नहीं कि वे कौन हैं और कहां से आए हैं. ऐसे लोगों ने राजनीतिक का सारा काम खराब कर दिया है. ऐसे लोगों ने हम लोगों पर सवालिया निशान लगाय दिया है. ऐसे लोगों की दीन-ईमान ही नहीं है.''


ये भी पढ़ें- ’एग्जिट पोल ट्रेंड दिखाते हैं... हम असली आंकड़ा बताएंगे’, अनिल विज का बड़ा दावा