Punjab Exit Poll 2024:पंजाब में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को मतदान हुए. मतदान के बाद आए एग्जिट पोट के आंकड़ों ने नेताओं की नींद उड़ा दी है. शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर बीजेपी अकेली चुनाव मैदान में उतरी थी, लेकिन एक्जिट पोल के आकंड़ों की मानें तो इसका उन्हें फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. पंजाब में इस बार चार कोणीय मुकाबला नजर आया. पंजाब में इस बार कोई गठबंधन नहीं बन पाया. अन्य राज्यों में इंडिया गठबंधन के तहत साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे AAP और कांग्रेस ने भी यहां अलग-अलग चुनाव लड़ना ही बेहतर समझा.


किसान आंदोलन का भी झेलना पड़ा नुकसान
पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से भी बीजेपी को नुकसान हुआ है. 100 से ज्यादा दिनों से किसानों का धरना जारी है. किसान के विरोध का सामना बीजेपी के उम्मीदवारों को भी झेलना पड़ा. कई बीजेपी उम्मीदवारों को पंजाब के गांवों में विरोध का सामना करना पड़ा. बता दें कि पंजाब में बीजेपी का अकाली दल से अलग होकर लड़ना 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा था. यहीं वजह थी कि दूसरे दलों से आए नेताओं पर बीजेपी ने सियासी दाव चला. लेकिन बीजेपी अकाली दल के बिना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.


क्या कहते है एग्जिट पोल के आंकड़े?
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल मुताबिक पंजाब में बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं आम आदमी पार्टी 3 से 5 सीटों पर कब्जा जमा सकती है तो वहीं कांग्रेस 6 से 8 सीटों पर जीत सकती है. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर और कांग्रेस और बीजेपी 4-4 सीटों पर जीत सकती है. रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी 3-3 सीटें और अकाली दल एक से चार सीटें और बीजेपी 2 सीटें जीत सकती है.


यह भी पढ़ें: Punjab Train Accident: पंजाब में बड़ा हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं दो मालगाड़ियां, सामने से टकराईं, लोको पायलट घायल