Punjab Exit Poll 2024: पंजाब में आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोटिंग हुई है. पंजाब की सभी 13 सीटों पर कड़ा मुकाबला होता नजर आ रहा है. टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में भी चौंकाने वाले नतीजे सामने आए है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबला कांग्रेस को इस बार काफी नुकसान होता दिख रहा है. वहीं पहली बार शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ रही बीजेपी को 3 से 4 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को इस बार महज 3 से 4 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. 


इसके अलावा आम आदमी पार्टी का पंजाब में कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है उसे 0 से 2 सीटें मिलनी की संभावना नजर आ रही है. इसके अलावा अन्य पार्टियों को 1 से तीन सीटें मिल सकती है.


पिछले चुनाव में ये रहा था परिणाम
2019 के लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो पंजाब में पीएम मोदी की लहर कुछ ज्यादा असर नहीं दिखा पाई थी. कांग्रेस ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर कब्जा जमा लिया था. वहीं बीजेपी ने शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था वो महज 4 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी 13 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन ने 6 सीटें जीती थी.


पंजाब में पिछड़ती दिख रही बीजेपी
एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार पंजाब में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. वहीं जहां अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे, वहीं पंजाब में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है. इसका दोनों ही पार्टियों को कुछ खास फायदा मिलता नहीं दिखा. बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजें घोषित होने है. 


यह भी पढ़ें:ABP Cvoter Exit Poll Result 2024 Live: पंजाब-हरियाणा, हिमाचल और जम्मू, सबसे सटीक एग्जिट पोल जारी, BJP-कांग्रेस में किसको ज्यादा सीटें?