Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब में बन सकती है आम आदमी पार्टी की सरकार, Exit Poll पर भगवंत मान का पहला रिएक्शन
Punjab Exit Poll Result 2022: एग्जिट पोल के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है.
![Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब में बन सकती है आम आदमी पार्टी की सरकार, Exit Poll पर भगवंत मान का पहला रिएक्शन Punjab Exit Poll Result 2022 AAPs CM candidate for Punjab Bhagwant Mann Reaction on exit polls Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब में बन सकती है आम आदमी पार्टी की सरकार, Exit Poll पर भगवंत मान का पहला रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/b500811419e9ea0123e365703b781b8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब में एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बन सकती है. ABP CVoter सर्वे के अनुसार राज्य में आम आदमी पार्टी को 51-61 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस (Congress)को 22 से 28 और शिरोमणि अकाली दल के 19 से 26 सीटें जीत सकती है.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगले 5 वर्षों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश मशीनों (ईवीएम) में बंद है. 10 को नतीजे आएंगे, हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें 80 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.
वहीं एग्जिट पोल पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि अब ये बक्से ही बताएंगे कि क्या होना है तो 10 मार्च तक इंतजार कीजिए. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 27 फीसदी , आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी ,अकाली दल को 21 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके साथ ही बीजेपी और अमरिंदर सिंह के गठबंधन को 9 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)