Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब में एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बन सकती है. ABP CVoter सर्वे के अनुसार राज्य में आम आदमी पार्टी को 51-61 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस (Congress)को 22 से 28 और शिरोमणि अकाली दल के 19 से 26 सीटें जीत सकती है.


एग्जिट पोल के आंकड़ों पर आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगले 5 वर्षों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश मशीनों (ईवीएम) में बंद है. 10 को नतीजे आएंगे, हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि  हमें 80 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. 


वहीं एग्जिट पोल पर  सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि अब ये बक्से ही बताएंगे कि क्या होना है तो 10 मार्च तक इंतजार कीजिए. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को  27 फीसदी , आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी ,अकाली दल को 21 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके साथ ही बीजेपी और अमरिंदर सिंह के गठबंधन को 9 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी मार सकती है बाजी, जानें किसके हिस्से में आएंगी कितनी सीटें


Punjab Exit Polls 2022: कांग्रेस के वोट पर चल सकता है केजरीवाल का झाडू, क्या अमरिंदर- सिद्धु के झगड़े ने किए हाथ कमज़ोर?