Punjab Exit Poll Result 2024 ABP Cvoter: पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों पर आखिरी चरण के तहत आज यानी 1 जून को मतदान संपन्न हो गया. पंजाब में विपक्षी कांग्रेस के सबसे अधिक लोकसभा सांसद हैं लेकिन कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी या आप, बीजेपी या शिरोमणि अकाली दल में कोई उसे पटखनी दे देगी, इसको लेकर एबीपी सी-वोटर का एग्जिट पोल भी आ गया है. एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले हैं.
एग्जिट पोल के नतीजे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 3 से 5 सीट, कांग्रेस को 6 से 8 बीजेपी को 1 से 3 सीट मिलती दिख रही हैं. वहीं शिरोमणि अकाली दल कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है. वहीं वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 32.7 प्रतिशत वोट, बीजेपी को 21.3 प्रतिशत, आप को 24.4 प्रतिशत और शिरोमणि अकाली दल को 21.5 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर थी बीजेपी
2019 में 65.94 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें सबसे ज्यादा 40.12 प्रतिशत वोट कांग्रेस को मिले थे, दूसरे स्थान पर शिरोमणि अकाली दल रही थी जिसके खाते में 27.45 प्रतिशत वोट गए थे. तीसरे स्थान पर बीजेपी और चौथे पर आम आदमी पार्टी रही थी जिनके पक्ष में क्रमश: 9.63 प्रतिशत और 7.38 वोट पड़े थे.
पंजाब की 13 लोकसभा सीटें
पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर और पटियाला है. इनमें से चार सीट फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर और जालंधर रिजर्व है.
पंजाब के ये प्रमुख चेहरे
पंजाब में 2024 का चुनाव बिल्कुल अलग है क्योंकि वर्षों तक कांग्रेस में रहे पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी परनीत कौर बीजेपी में हैं. परनीत पटियाला से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. इसके अलावा कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू भी अब बीजेपी में हैं और लुधियाना से चुनाव लड़ा है. इस चुनाव में कई चेहरे हैं जिन्होंने दल बदल किया है. बिट्टू को यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से चुनौती मिली है. पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने चुनाव नहीं लड़ा लेकिन पत्नी हरसिमरत कौर चुनाव में उतरीं.