Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?
Punjab Exit Poll 2024: पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद 4 जून को फाइनल नतीजों का इंतजार किया जा रहा है लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं.
![Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे? Punjab Exit Poll Result 2024 BJP AAP Congress Vote Share Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/1d95a003caeee9a2e1bb5bfbeedc8b591717293415989584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. पंजाब में मुख्य तौर से आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को ...फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है.
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक यहां कांग्रेस को 32.7 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि बीजेपी को 21.3 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है.
पंजाब में किस पार्टी को कितनी सीटें?
कांग्रेस के खाते में 6 से 8 सीटें जा सकती हैं. इसके अलावा राज्य में बीजेपी 1 से 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. राज्य में आप, कांग्रेस, बीजेपी और अकाली के अलावा बीएसपी भी चुनाव मैदान में है.
328 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर कुल 328 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. राज्य में कांग्रेस और AAP आपसी सहमति से अलग-अलग चुनाव लड़ा. वहीं, बीजेपी और अकाली दल भी अकेले ही मैदान में रहे. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाने हैं और इस दिन पूरी तरह से साफ हो जाएगा का पंजाब में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं.
पंजाब में चुनाव लड़ने वाले बड़े चेहरे
पंजाब की फरीदकोट सीट पर बीजेपी ने हंसराज हंस को मैदान में उतारा. तो वहीं, इस सीट पर आप ने करमजीत अनमोल को टिकट दिया. खडूर सहिब लोकसभा सीट पर आप प्रत्याशी लालजीत भुल्लर और अकाली दल के विरसा सिंह वल्टोहा मैदान में हैं. यहां खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी निर्दलीय चुनाव लड़ा. जालंधर में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और बीजेपी के सुशील रिंकू में मुकाबला हुआ. वहीं, बीजीपी ने पटियाला से परनीत कौर को उतारा. बठिंडा सीट पर शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को मैदान में उतारा.
ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इस मामले में खींचा हरियाणा सरकार का ध्यान, जानें कहा क्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)