Punjab Exit Poll Results: एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटों मिलने का अनुमान लगाया गया है. अगर आप बहुमत के लिए जरूरी 59 सीटें हासिल नहीं कर पाती है तो उसे सरकार बनाने के लिए दूसरे दलों पर निर्भर रहना पड़ सकता है. पांच ऐसे समीकरण हो सकते हैं जिनके जरिए पंजाब में अगली सरकार बन सकती है.
आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में 41 फीसदी वोट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. अगर यह आंकड़ा सही साबित होता है तो आम आदमी पार्टी पंजाब में कमाल कर सकती है और ऐसी स्थिति में शायद वह अकेले दल पर ही बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकती है.
लेकिन अगर आप 59 के आंकड़े से दूर रह जाती है तो उसके लिए सबसे आसान विकल्प अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाने का हो सकता है. अन्य को पंजाब में एक से पांच सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी के लिए इन्हें अपने पाले में लाना बेहद ही आसान हो सकता है.
आप के पास हो सकते हैं ये विकल्प
बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें हासिल कर सकता है. अगर आम आदमी पार्टी 51 सीटों पर ही रह जाती है तो फिर उसे सरकार बनाने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन पर निर्भर रहना होगा. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने कभी भी किसी राज्य में मिलकर सरकार नहीं बनाई है.
आम आदमी पार्टी की नज़र बीएसपी पर भी रह सकती है. बीएसपी ने चुनाव तो शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लड़ा है. लेकिन बीएसपी को एक से चार सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. अकाली दल की ओर से दोबारा बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिए जा रहे हैं. इसलिए हो सकता है कि बीएसपी सरकार बनाने के लिए आप को सहयोग दे.
2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. लेकिन कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बिना शर्त ही समर्थन दिया था. पंजाब में हालांकि मुख्य टक्कर आप और कांग्रेस के बीच ही है. लेकिन ये दोनों दल लोकसभा चुनाव के दौरान भी गठबंधन बनाने की कोशिशें कर चुके हैं.