Punjab Exit Poll Result: एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाते हुए नज़र आ सकती है. सी वोटर के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं. मालवा (Malwa) में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभर सकती है. इतना ही नहीं पिछले चुनाव के मुकाबले दोआबा (Doaba) और माझा (Manjha) में भी आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा होता हुआ दिख रही है.
आम आदमी पार्टी को मालवा क्षेत्र में 69 में से 43 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस पार्टी इस क्षेत्र में 11 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. वहीं शिरोमणि अकाली दल के हिस्से मालवा क्षेत्र में 10 सीटें आ सकती हैं. आम आदमी पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में मालवा से 18 सीटें मिली थी इसलिए यह केजरीवाल की पार्टी के लिए काफी बड़ी बढ़त है.
दोआबा और माझा में भी आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल सकता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को दोआबा में सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन अब आम आदमी पार्टी दोआबा की 25 में से 7 सीटों पर बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस के हिस्से दोआबा में 7 सीटें आ सकती है. शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन दोआबा में पांच सीटों पर जीत हासिल कर सकता है.
बीजेपी का तीनों क्षेत्रों में खुल सकता है खाता
माझा की बात करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इस क्षेत्र में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. लेकिन अब आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. माझा में कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रह सकती है. कांग्रेस के हिस्से में सात सीटें आती हुई दिखाई दे रही हैं. शिरोमणि अकाली दल माझा क्षेत्र में सभी को चौंकाते हुए 8 सीटों के साथ नंबर वन पार्टी बन सकती है.
बीजेपी माझा, दोआबा और मालवा तीनों ही क्षेत्रों में खाता खोलते हुए दिखाई दे रही है. बीजेपी को मालवा में तीन, माझा में चार और दोआबा में तीन सीटें मिल सकती हैं.
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो कांग्रेस पार्टी को 22 से 28, शिरोमणि अकाली दल को 20 से 26, बीजेपी गठबंधन को 7 से 13 और अन्य के खाते में 1 से 5 सीटें आ सकती हैं.