Punjab Exit Polls 2022: कांग्रेस के वोट पर चल सकता है केजरीवाल का झाडू, क्या अमरिंदर- सिद्धु के झगड़े ने किए हाथ कमज़ोर?
Punjab Exit Polls 2022: एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी 51 से 61 सीटें जीत सकती है, यानि बहुमत के जादुई आंकड़े 59 के करीब करीब पार्टी जाती दिख रही है.
![Punjab Exit Polls 2022: कांग्रेस के वोट पर चल सकता है केजरीवाल का झाडू, क्या अमरिंदर- सिद्धु के झगड़े ने किए हाथ कमज़ोर? Punjab Exit Polls 2022 Aam Aadmi Party seems to be getting an edge in Punjab in exit poll know about Congress seats HSS Punjab Exit Polls 2022: कांग्रेस के वोट पर चल सकता है केजरीवाल का झाडू, क्या अमरिंदर- सिद्धु के झगड़े ने किए हाथ कमज़ोर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/ae6c55df7357275594d24bc9f3135867_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Exit Polls 2022: एबीपी न्यूज़ और सी वोटर्स के सर्वे इस बात की चुगली कर रहे हैं कि पंजाब में चुनावी बदलाव की बयार बहने के पूरे अनुमान हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक केजरीवाल का झाडू पंजाब में कांग्रेस का किला ढाह सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी 51 से 61 सीटें जीत सकती है, यानि बहुमत के जादुई आंकड़े 59 के करीब करीब पार्टी जाती दिख रही है, ऐसे में एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि कांग्रेस के लिए राह बहुत मुश्किल है. एग्जिट पोल के मुताबिक सत्ताधारी कांग्रेस को सिर्फ 22 से 28 सीटें मिलती दिख रही हैं यानि सत्ता की दौड़ ये पार्टी बहुत ज्यादा पिछड़ती दिख रही है.
दिलचस्प बात ये है कि अकाली दल के 19 से 26 सीटें जीतने का अनुमान है, यानि ये पार्टी किंग मेकर की भूमिका में हो सकती है. सवाल उठता है कि क्या पूर्व सीएम और पूर्व कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की आपसी लड़ाई और सियासी महत्वकांक्षा के सबब कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ पहा है? इस सवाल के जवाब में एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट का कहना है कि हां- इन दोनों नेताओं के झगड़े, कलह और आपसी रस्साकशी ने आम आदमी पार्टी की राह आसान की.
आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को सिर्फ 27 फीसदी वोट आ सकते हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अकाली दल को 21 फीसदी वो मिलने का अनुमान है. बीजेपी और अमरिंदर सिंह के गठबंधन को 9 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)