Punjab News: पंजाब में बढ़ती हुई गर्मी के बीच कोयले की कमी के चलते गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड कोयले की कमी से जूझ रहा है और उसने पावर कट लगाने के आदेश दे दिए हैं. पीएसपीसीएल ने कहा है कि गांव में एक से पांच घंटे का पावर कट लगाया जाएगा, जबकि शहरों में एक से दो घंटे का पावर कट लगेगा.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सुबह पटियाला, लुधियाना, जालंधर, संगरूर और अमृतसर जैसे बड़े शहरों में भी पावर कट लगा. पंजाब में पांच थर्मल प्लांट हैं और इन्हें चलाने के लिए हर दिन 75 मैट्रिक टन कोयले की जरूरत होती है. लेकिन कोयले की कमी के चलते ये 85 फीसदी क्षमता पर ही चल रहे हैं. 


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब के थर्मल प्लांट्स को हर दिन कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से वो जितनी बिजली पैदा कर सकते हैं उतनी बिजली पैदा नहीं कर पा रहे हैं.


आप के लिए बढ़ती जा रही है चुनौती


इसके अलावा पीएसपीसीएल के एक अधिकारी ने बताया है कि एक प्राइवेट थर्मल प्लांट के बंद होने की वजह से पंजाब में स्थिति गंभीर हो गई है. अधिकारी ने कहा, ''पावर की डिमांड बढ़ती जा रही है. हम जल्द ही बारिश की उम्मीद कर रहे हैं. बारिश आती है तो हम पावर सप्लाई को मैनेज कर पाएंगे.''


बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार के सामने 300 यूनिट बिजली फ्री के वादे को पूरा करने की चुनौती है. ऐसे में कोयले की कमी से पैदा हुए बिजली संकट से भगवंत मान की सरकार के लिए समस्या बढ़ गई है. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने इस मामले को लेकर पहले ही भगवंत मान की सरकार को निशाने पर ले लिया है.


Bhagwant Mann बहुत जल्द देंगे पंजाब को अच्छी खबर, अरविंद केजरीवाल से मीटिंग के बाद किया दावा