Punjab News: 'मुझे और मेरे मैनेजर की जान को खतरा', मशहूर गीतकार जानी ने पंजाब पुलिस से मांगी सुरक्षा
Jaani Life Threat: पंजाब के मशहूर गीतकार और सिंगर जानी की जान को खतरा है. सिंगर के मुताबिक, उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
Punjab Famous Lyricist Jaani Life Threat: पंजाब के मशहूर गीतकार और सिंगर जानी ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) से सुरक्षा की मांग की है. मशहूर गीतकार जानी ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जानी ने इस मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और पंजाब पुलिस को चिठी लिख कर सुरक्षा की मांग की है. जानी ने कहा है कि उसने अपने परिवार को पहले ही विदेश शिफ्ट कर दिया है, जानी ने कहा है कि 'मुझे और मेरे मैनेजर की जान को खतरा है'.
एबीपी सांझा से बात करते हुए जानी के मैनेजर दिलराज ने पुष्टि की है कि पंजाब पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है और जानी को सुरक्षा मिलनी चाहिए. सुरक्षा को लेकर एक चिट्ठी भी जानी की तरफ से सीएम भगवंत मान, एडीजीपी (सिकयोरिटी) पंजाब पुलिस व मोहाली के एसएसपी को लिखी गई है. इस चिट्ठी में जानी ने लिखा है कि वो पिछले कई सालों से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे हैं. मुझे और मेरे मैनेजर दिलराज सिंह नंदा को फोन पर गैंगसटर व समाज विरोधी लोगों से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
पिछले महीने हुआ था एक्सीडेंट
जानी ने आगे लिखा, "इन धमकियों के कारण मैंने अपने परिवार को यहां से विदेश शिफ्ट कर दिया". इसके साथ ही जानी ने इस चिट्ठी में सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा, "मेरे काम के कारण कई बार मुझे शूटिंग के लिए आउटडोर जाना पड़ता है, ऐसे हालात में बाहर निकलना काफी मुशिकल है." बता दें कि पिछले महीने जुलाई में जानी की कार का एक्सीडेंट हुआ था, उनकी फॉर्च्यूनर कार दूसरी कार से टकरा गई थी.