पंजाब में देश विरोधी हरकतों को अंजाम देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. पंजाब से सटे हिमाचल के बाद अब पंजाब के फरीदकोट की बाजीगर बस्ती में बने पार्क की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इसे पेंट करके मिटाया. वहीं पुलिस ने शहर की नाकेबंदी बढ़ा दी है और मामला दर्ज के जांच की जा रही है. फरीदकोट की बाजीगर बस्ती में बने पार्क पर खालिस्तानी नारों को सबसे पहले इस इलाके के सफाई कर्माचारी कर्ण कुमार ने देखा था और इसके बाद फिर उसने इसकी जानकारी अधिकारियों की दी.
 
इस घटना को लेकर फरीदकोट की एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि हमारी टीम मौके पर पहुंच गई है. आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इस पर टीमें काम कर रही हैं और प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. घटना को लेकर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और चेक पोस्ट भी लगाया गया है. बता दें कि पंजाब में माहौल खराब करने के लिए मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) दागी गई थी. इस घटना से जुड़े एक संदिग्ध को फरीदकोट से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


Mohali Rocket Blast: मोहाली रॉकेट हमले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हाथ आया हमले की साजिश का सस्पेक्ट


पंजाब के पटियाला में भी खालिस्तन मुर्दाबाद के नारों की रैली को लेकर खालिस्तानी समर्थक और शिवसेना कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई थी. इसमें पुलिस वाले भी घायल हुए थे, इस घटना को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा था कि जो भी पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. वहीं पंजाब से सटे हिमाचल में भी विधानसभा के मुख्य द्वार और चहारदीवारी पर खालिस्तानी झंडे और नारे लिखे गए थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.