Farmer Protest Shambhu Border Live: पंजाब सरकार के साथ किसानों की बैठक आज, क्या निलकेगा हल?
Farmer Protest Shambhu Border Live: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया. धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया.
LIVE

Background
Farmers Protest Live: सरकार के साथ बैठक करने से इस किसान संगठन का इनकार
पंजाब सरकार के साथ बैठक से पहले संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब की बैठक शुरू हो गई है. पंजाब सरकार ने किसानों को शाम 4 बजे पंजाब भवन में बैठक के लिए आमंत्रित किया है. भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने सरकार के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब के बाकी संगठन भी बैठक कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
Shambhu Border Live: संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक को लेकर क्या कहा?
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खड्डियां के साथ शुक्रवार को बैठक का निमंत्रण मिला है. बैठक का निमंत्रण एसकेएम द्वारा 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने के आह्वान से पहले आया है. एसकेएम नेताओं द्वारा मीडिया को जारी किए गए कृषि विभाग के निदेशक के पत्र के अनुसार बैठक शुक्रवार शाम चार बजे पंजाब भवन में प्रस्तावित है.
Shambhu Border Live: शंभू सीमा से वाहनों की आवाजाही बहाल
पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा से प्रदर्शनकारी किसानों और उनके द्वारा बनाए गए अस्थायी ढांचों को हटाए जाने के बाद वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है.
Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर यातायात बहाल
पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर यातायात बहाल हो गया है. करीब एक साल बाद ट्रैफिक चालू हुआ है. बुधवार की शाम पंजाब पुलिस ने किसानों को यहां से हटा दिया था. पुलिस ने यहां से अस्थायी ढांचों को भी हटा दिया था.
Farmers Protest: राकेश टिकैत ने क्या कहा?
पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह का रवैया था उससे लगता है कि तानाशाही रवैया है. लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन और अधिकारियों को बातचीत से रास्ता निकालना चाहिए था. पंजाब की जत्थेबंदी जो फैसला लेगी, हम उनके साथ हैं. कल 21 मार्च को उत्तर प्रदेश में हर ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा और ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
