Punjab Viral News: पंजाब के संगरूर(Sangrur) जिले के रोशनवाला गांव में दिन-ब-दिन 10 फीट 10 फीट की दूरी पर एक घर चल रहा है. दरअसल सुखविंदर सिंह सुखी और उनके भाई ने 2017 और 2019 के बीच दो साल में अपने सपनों का घर बनाया था. 35 हजार वर्ग फुट वाले इस घर को बनाने में लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. सरकार ने एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण किया है. इस मकान को हटाने के लिए सरकारी मुआवजा मिल रहा है.
शिफ्टिंग में लगेंगे 45 लाख रुपये
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे परियोजना की खबर आई जो कि उसी जमीन से होकर जाएगी. ऐसे में सुखी ने अपने घर को दो महीने में 250 फीट खिसकाया है. वहीं 250 फीट और खिसकाने में दो महीने लगेंगे. इस घर की शिफ्टिंग में कुल 45 लाख रुपये लगेंगे. घर के मालिक सुखविंद सिंह सुखी ने बताया कि उनकी ढाई एकड़ जमीन एक्सप्रेसवे में आ रही है. खेत में ही उन्होंने अपना घर बनाया हुआ था और गेहूं-धान के बीज तैयार करने के लिए छोटी सी फैक्ट्री लगाई थी. घर और फैक्ट्री एक्सप्रेसवे के रास्ते में आ गई. फैक्ट्री को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.
इसलिए घर शिफ्ट करा रहा किसान
इस दो मंजिला घर में सुखविंदर अपने भाई के साथ रह रहे थे. इसी बीच दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे निकला और घर बिल्कुल उस रास्ते के बीच में आ गया. सुखविंदर के मुताबिक, आज इस घर को दोबारा बनाना पड़े तो महंगाई के कारण अब यह दो करोड़ से ज्यादा कीमत में बनेगा और उस समय इसको बनाने में दो साल का समय लगा था. उन्होंने कहा कि अब दो साल समय और खराब कैसे करें, इसलिए घर को शिफ्ट करने के लिए सोचा.
ये भी पढ़ें-