Punjab News: पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के आह्वान पर किसान रेलवे ट्रैक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.  वहीं किसान आंदोलन की वजह से ट्रेन सेवा प्रभावित हो रही है. देश के कई राज्यों से जम्मूतवी-कटड़ा को जाने वाली तमाम ट्रेनों को कैंसल करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी राज्य में रेल यातायात बाधित रहा. कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इस कारण हजारों यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.


यात्री ठंड में स्टेशन के बाहर बैठने को मजबूर


बता दें कि पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनें कैंसल किए जाने से  मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आए तीन हजार श्रद्धालुओं सहित कई हजार यात्री जम्मू और कटरा में फंसे हुए हैं. कड़कड़ाती ठंड में यात्री ट्रेनों के चलने की आस में रेलवे स्टेशन पर बैठने को मजबूर हैं.


ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों के पैसे किए जा रहे वापस


गौरतलब है कि रेलवे ने फिरोजपुर  रेल डिवीजन के अधीन जम्मू रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई रेलगाड़ियां कैंसल कर दी है. इस कारण मंगलवार को भी यहां से कोई ट्रेन नहीं चली और ना ही पहुंची. वहीं माता वैष्णो देवी कटरा के सुपरिटेंडेंट राजकुमार हक्कू ने जानकारी दी कि ट्रेनें रद्द होने की वजह से यात्रियों को टिकट के पैसे वापस किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को तकरीबन 400 श्रद्धालुओं के पैसे वापस किए गए. वहीं मंगलवार को 300 के करीब श्रद्धालुओं के पैसे लौटाए गए. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग रूम भी खोल दिए गए हैं.


गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ रहा है


ट्रेनें रद्द होने की वजह से दूर-दराज से आए यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसों का सहारा ले रहे हैं. मंगलवार को जम्मू और लुधियाना की बसें काउंटर पर लगने से पहले ही खचाखच भर गई. पठानकोट से लुधियाना जाने वाली बसों का भी यही हाल है.  बता दें कि आज और कल भी कई ट्रेनों को कैंसल किया गया है. अगर आप सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यहां चेक कर लें कि कौन-कौन सी ट्रेन रद्द की गई है. 


22 दिसंबर 2021 को पंजाब के विभिन्न शहरों से चलने और पहुंचे वाली ये ट्रेनें की गई रद्द 



  • ट्रेन नंबर - 04634 फिरोजपुर-जालंधर सिटी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

  • ट्रेन नंबर - 04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

  • ट्रेन नंबर - 19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

  • ट्रेन नंबर - 14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी शालीमार एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर - 12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल

  • ट्रेन नंबर - 12421 नांदेड-अमृतसर एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर - 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा स्‍वराज एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर - 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल

  • ट्रेन नंबर - 12919 अम्‍बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा मालवा एक्‍सप्रेस  


23 दिसंबर 2021 को इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल 



  • ट्रेन नंबर - 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर - 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर - 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्‍णों देवी कटरा स्‍वराज एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर - 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस 


ये भी पढ़ें


Punjab & Haryana High Court Recruitment 2021: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्केल स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई


UP Election 2022: नाथ संप्रदाय पर दिए विवादित बयान को लेकर सतीश मिश्रा का हो रहा है जमकर विरोध, जानिए पूरा मामला