Punjab News:  दिल्ली की सीमा पर शक्ति प्रदर्शन के बाद अब किसान पंजाब में अपना दम दिखाएंगे. किसानों ने आज से पंजाब में रेल नाकेबंदी और टोल नाकों पर धरना प्रदर्शन का एलान किया है. टोल दरों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन और किसान मजदूर संघर्ष समिति आज से आंदोलन करेगी. किसान नेताओं की मांग है कि पंजाब में टोल के पुराने रेट फिर से लागू किए जाए. इसी को लेकर आज नौ टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी रहेगा.


टोल दरों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) द्वारा आयोजित पंजाब  सरकार के खिलाफ ये आंदोलन पूरे प्रदेश में रहेगा. इसका असर अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और होशियारपुर में देखने को ज्यादा मिल सकता है. उधर, तीन कृषि कानूनों को वापस लेकर दिल्ली से लौटे किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेताओं ने 20 दिसंबर से राज्यव्यापी रेल नाकेबंदी की घोषणा की है.  यानी कुल जमा ये कि किसान आंदोलन की पिक्चर अभी बाकी है.


नौ टोल प्लाजा पर किसानों करेंगे धरना प्रदर्शन


भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) उगराहां की ओर से घोषणा की गई है कि 20 दिसंबर से किसान पूरे पंजाब में राज्यव्यापी रेल नाकेबंदी करेंगे. जब तक टोल रेट वापस नहीं लिए जाएंगे, तब तक सूबे के नौ टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी रहेगा.


टोल टैक्स से होने वाली कमाई रुकी
किसान आंदोलन की वजह से राज्य के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएचएआई को टोल टैक्स के रूप में होने वाली कमाई रुक गई है. एनएचएआई ने बताया था कि टोल से होने वाली आमदनी रुकने के कारण पंजाब में हाईवे की मरम्मत का काम भी प्रभावित हुआ है. इसके अलावा राज्य में प्रस्तावित विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का क्रियान्वयन भी प्रभावित हुआ है. पैसे की आमद रुकने से नए प्रोजेक्टों पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है और मौजूदा नेशनल हाईवे की मरम्मत भी नहीं हो रही है.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI