Punjab News: पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने वाले किसानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. 24 नवंबर को रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन की वजह से 182 ट्रेनें प्रभावित हुईं थी. इसको लेकर अब रेलवे विभाग ने आरपीएफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें 2 नामजद और 348 किसानों को आरोपी बनाया गया है. किसानों के ऊपर दर्ज किए गए केस में आईपीसी की धारा 147 और 174-ए जोड़ी गई है. जिन किसानों पर केस दर्ज करवाया गया है, उनमें बलविंदर सिंह राजू औलख और माझा किसान संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह का नाम शामिल है. अभी फिलहाल किसी भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. 


गौरतलब है कि जालंधर में किसानों ने गन्ने का रेट बढ़ाने को लेकर जम्मू-नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम किया था. करीब 84 घंटे तक नई दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर जाम लगाया गया था. इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 84 घंटे के बाद बीते शुक्रवार की शाम को हाईवे खोला गया था. इसके अलावा करीब 24 घंटे तक रेलवे ट्रैक बंद किया गया था, जिससे 182 ट्रेनें प्रभावित हुईं थी. ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ा था.


मांग पूरी करने के आश्वासन के बाद पटरी से उठे थे किसान


बता दें कि हाईवे और रेलों ट्रैको पर धरना दे रहे किसानों ने 24 नंवबर को सीएम भगवंत मान मुलाकात की थी. इसके बाद उन्हें सीएम मान ने आने वाले दिनों में गन्ने की कीमत बढ़ाने की बात कही, तब जाकर किसानों ने धरना खत्म किया था.


26 को चंडीगढ़ कूच का था प्लान


वहीं आज 26 नवंबर को किसानों का चंडीगढ़ कूच का प्लान था. मोहाली में इकट्‌ठा हुए किसानों ने फिलहाल रविवार को कूच का प्लान कैंसिल कर दिया. भारतीय किसान यूनियन मोहाली के प्रवक्ता रणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सभी किसान एयरपोर्ट रोड धरनास्थल पर जमा होंगे. सोमवार सुबह एक बैठक की जाएगी. इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी.


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में BSF जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की फायरिंग, हथियार के साथ हेरोइन भी बरामद


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply