Punjab Farmer Protest: पंजाब में किसानों का बाबा बकाला पर धरना प्रदर्शन, अमृतसर दिल्ली रेलवे यातायात हुआ बन्द
पंजाब में किसानों का धरना प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों ने राणा शुगर मिल से गन्ने की फसल के भुगतान न किये जाने को लेकर ब्यास से पहले बाबा बकाला में अमृतसर दिल्ली रेलवे पर धरना दिया.
पंजाब के किसानों ने राणा शुगर मिल से गन्ने की फसल का भुगतान न किये जाने को लेकर ब्यास से पहले बाबा बकाला में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों के इस धरने की वजह से अमृतसर दिल्ली रेलवे लाइन बंद हो गई है. इससे पहले मार्च महीने में ब्यास रेलवे स्टेशन पर किसानों ने धरना लगाया था, तब राणा शुगर मिल के द्वारा वादा किया था कि 45 दिन में सारी बकाया पेमेंट कर दी जाएगी. अब पेमेंट न होने के विरोध स्वरूप किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा धरना लगा दिया गया है.
काफी दिनों से नाराज चल रहे किसानों ने राणा शुगर मिल द्वारा गन्ने की फसल का भुगतान नहीं होने पर ब्यास से पहले अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बाबा बकाला में धरना दिया है. इसकी वजह से अमृतसर-दिल्ली रेल यातायात एक बार फिर ठप हो गया है. बता दें कि पंजाब के सहकारिता एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को जालंधर में 16 किसान संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि राज्य सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
Punjab News: कांग्रेस को लग सकता है एक और झटका, सुनील जाखड़ के बाद इस दिग्गज नेता ने दिखाए बागी तेवर
सीएम भगवंत मान के साथ करेंगे बैठक: चीमा
सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गन्ना किसानों के मुद्दों पर किसान संगठनों के नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की. इसके बाद कहा कि पंजाब सरकार सहकारी और निजी चीनी मिलों के लिए इन काश्तकारों के बकाया को निपटाने के लिए प्रयास कर रही है जिसका समाधान जल्द से जल्द होगा. इसके साथ ही चीमा ने कहा कि इस मामले को लेकर अगले 10 दिनों में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ विशेष बैठक कर किसानों के विभिन्न लंबित मुद्दों को हल किया जाएगा ताकि किसानों की जायज मांगों को पूरा किया जा सके.
Vijay Singla की मुश्किल और ज्यादा बढ़ेगी, मोहल्ला क्लीनिक के टेंडर्स की भी होगी जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)