Lakhimpur Kheri Farmers Protest: पंजाब के हजारों किसान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अनाज मंडी में किसानों द्वारा 18 अगस्त से 20 अगस्त तक हो रहे धरने में शामिल होने के लिए मार्च करेंगे. पंजाब के हजारों किसान इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गाड़ी और ट्रेनों से रवाना होंगे. लखीमपुर खीरी के किसानों के इस प्रदर्शन में शामिल होने के पटियाला से डॉक्टर दर्शनपाल के नेतृत्व में जत्था 12 बजे के करीब रेलवे स्टेशन से रवाना होगा. 


किसानों द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में यह धरना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और उत्तर प्रदेश में किसानों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को रद्द करने की मांग को लेकर हो रहा है. किसानों का यह धरना कई मांगों को लेकर हो रहा है जिसमें बीकेयू नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल, जोगेन्द्र उग्राहा, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर जैसे कई किसान नेता शामिल होंगे. प्रोग्रेसिव फार्मर्स फ्रंट के अनुसार इस प्रदर्शन में किसानों की कई मांगे शामिल हैं. इस प्रदर्शन में सबसे बड़ी मांग किसान आंदोलन के दौरान गंभीर रूप से घायल प्रदर्शनकारियों को दस लाख रुपये की सहायता राशि देने के वादे को पूरा करने की रहेगी.


Punjab SI Dilbag Singh: अमृतसर में SI दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे लगाया बम, CCTV फुटेज में दिखे दो अज्ञात लोग


किसानों की प्रदर्शन में रहेंगी ये मांगें



  • बेगुनाह किसनों की रिहाई और केंद्र गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए

  • 14 दिनों में गन्ना भुगतान और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान

  • सभी फसलों पर MSP दी जाए

  • किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं

  • तिकुनिया समझौते के तहत घायल हुए किसानों को 10 लाख का मुआवजा मिले

  • जिले में फसल खरीद केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए

  • किसानों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली

  • जंगलात विभाग द्वारा किसानों को दिए गए नोटिस रद्द कर सभी किसानों को उन जमीनों पर मालिकाना हक दिया जाए


Independence Day पर पंजाब सरकार की सौगात, भगवंत मान ने 3,600 सफाई कर्मचारियों को बांटे पर्मानेंट करने के लेटर