Pujab News Today: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ऐलान किया कि जब नेशनल हाईवे खुलेगा किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. वर्तमान में अंबाला स्थित पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड लगाया गया. उनके इस ऐलान ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.
इसकी वजह यह है कि हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से शंभू बॉर्डर को प्रायोगिक तौर पर खोलने को कहा है. हालांकि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हरियाणा सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका अधिवक्ता अक्षय अमृतांशु ने दायर की है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिक में हरियाणा सरकार ने नाकेबंदी हटाने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. फिलहाल किसान ने 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.
'किसान करेंगे दिल्ली का रुख'
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) दल के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार (16 जुलाई) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपनी अलग-अलग मांगो को लेकर किसान 'दिल्ली चलो कार्यक्रम' के तहत राष्ट्रीय राजधानी की तरफ कूच करेंगे. जिसमें फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी भी शामिल है. उन्होंने कहा कि जब भी सड़क खुलेगी, हम तुरंत दिल्ली की तरफ प्रस्थान करेंगे.
इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, "जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, वे आंदोलन जारी रखेंगे." उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि किसानों ने पूरे आंदोलन के दौरान कभी भी हाइवे को जाम नहीं किया है. एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि वह ट्रैक्टर ट्राली के साथ दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे और जहां वो शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखना चाहते हैं.
बीजेपी पर सड़क ब्लॉक करने का आरोप
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) दल के नेता ने किसानों से अपील की वह अपनी मांग को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर या रामलीला मैदान का रुख करें. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी सड़क को बंद करने की उनकी कोई मंशा नहीं है. डल्लेवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से यह बात साफ हो गई है कि किसानों ने नहीं बल्कि बीजेपी सरकार ने सड़कों को ब्लॉक किया था.
'अंबाला एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे किसान'
एक और किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि किसान एकजुट होकर 17 और 18 जुलाई को किसान कार्यकर्ता नवदीप सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ अंबाला एसपी के ऑफिस का घेराव करेंगे. दरअसल, किसान कार्यकर्ता नवदीप सिंह को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन पर दंगा भड़काने और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया.
हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को दिया था ये आदेश
बता दें, बीते 10 जुलाई को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से प्रायोगिक तौर पर एक हफ्ते के अंदर शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था. इस मौके पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया था अगर उनके क्षेत्र में प्रदर्शनकारी इकट्ठे होते हैं तो सुनिश्चित करने की कोशिश की जाए जब भी जरुरत हो उन्हें नियंत्रित किया जाए.
ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गैंग का भंडाफोड़ कर तीन को दबोचा