Punjab News: पराली जलाने की जांच करने गए अधिकारियों की आई शामत, फजिल्का में टीम को किसानों ने बनाया बंधक
Fazilka News: पंजाब के फजिल्का के गांव नत्थू चिश्तियां गांव में प्रशासनिक टीम के अधिकारियों को बंधक बनाकर गांव वालों ने सराकर के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि बाद में कर्मचारियों को रिहा कर दिया.
Fazilka Stubble News: पंजाब सरकार पराली जलाने को लेकर काफी सतर्क है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हैं. वहीं इसी बीच फजिल्का के गांव नत्थू चिश्तियां में पराली जलाने की सूचना पर प्रशासनिक टीम पहुंची. हालांकि गांव वालों ने प्रशासनिक टीम के कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई
गांव नत्थू चिश्तियां में भारतीय किसान यूनियन कादियां ने प्रशासनिक कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इन कर्मचारियों को यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह संधू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने माल विभाग व पावरकॉम कर्मचारियों को बंधक बनाया. इस दौरान कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद किसानों ने कहा कि सरकार पूरे साल प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है लेकिन किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
तहसीलदार के आश्वासन के बाद कर्माचारियों को छोड़ा
इस घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार विक्रम सिंह पहुंचे और उन्होंने किसानों से बात की. इस दौरान नायब तहसीलदार विक्रम सिंह ने किसानों को विश्वास दिलाया है कि कार्रवाई नहीं की जाएगी, इसके बाद फिर किसानों ने बंधक कर्मचारियों को रिहा किया.
पंजाब सरकार केरल भेजेगी धान की पराली
पंजाब सरकार केरल को धान की पराली की आपूर्ति मवेशियों को खिलाने के लिए सूखे चारे के रूप करेगी. क्योंकि केरल में इन दिनों चारे की भारी कमी है. पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इससे राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी. हालांकि केरल में किसानों द्वारा आवश्यक धान की पराली की सही मात्रा अभी तक सरकार द्वारा तय नहीं की गई है. वहीं केरल के पशुपालन मंत्री, जे चिनचुरानी ने दावा किया कि पंजाब से धान की पराली आने से राज्य में बड़ी संख्या में डेयरी किसानों को लाभ होगा.
Punjab News: लुधियाना में पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी, गोदाम से 600 पेटी शराब की बोतलें जब्त