Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर के विधान सभा क्षेत्र दीनानगर में इन दिनों पिटबुल कुत्ते का खौफ दिखाई दे रहा है. पिटबुल कुत्ते ने पांच गांवों के 12 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. दीनानगर के गांव तंगोशाह से चोहाना गांव तक इस पिटबुल ने दहशत पैदा कर दी है. ये दोनों गांव एक-दूसरे से 15 किलोमीटर की दूरी पर हैं, और इस पिटबुल ने इन गांवों मे कई लोगों पर हमला किया है. गांव के लोगों ने इकठ्ठे होकर पिटबुल कुत्ते को मार दिया है. जो लोग इस पिटबुल कुत्ते के शिकार होकर जख्मी हुए हैं, उनको दीनानगर व गुरदासपुर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है.


पंचकूला नगर निगम ने शहर में पिटबुल और रोटवीलर नस्लों पर बैन


इस बीच कुत्तों के आतंक से परेशान पंचकूला नगर निगम ने शहर में पिटबुल और रोटवीलर नस्लों को पालतू जानवर के रूप में रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आक्रामक मानी जाने वाली इन नस्लों को घर पर रखने वाले डॉग लवर्स पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माना नहीं भरने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. मालिकों को अपने कुत्तों को या तो अपने रिश्तेदारों के पास शहर से बाहर छोड़ना होगा या उन्हें गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित केनेल में छोड़ना होगा.


Chandigarh News: चंडीगढ़ में अब नगर निगम कर्मचारियों को मिलेगा 40 लाख का बीमा कवर, प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने किया एलान


कानपुर नगर निगम की तर्ज पर पास हुआ प्रस्ताव


गुरुवार को नगर निगम की आम सभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. हालांकि, गलती करने वाले मालिकों के खिलाफ सजा की मात्रा पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि कुछ अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा. नगर निगम ने लोगों से अपने पड़ोस में ऐसे कुत्तों की मौजूदगी के बारे में अधिकारियों को सूचित करने को कहा है. अधिकारियों ने कहा कि नगर निगम ने कानपुर की तर्ज पर प्रस्ताव पारित किया, जिसने लोगों पर हमलों की घटनाओं के बाद दोनों नस्लों पर प्रतिबंध लगा दिया है.


Haryana: क्या है हरियाणा की मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना? आग-बाढ़ से नुकसान की होगी भरपाई