Punjab News: पंजाब में फिरोजपुर (Firozpur) भारत-पाक सीमा ((India Pakistan Border) जगदीश चौकी के पास देर रात को कई बार पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से भारत की तरफ ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी. इससे कई बार बीएसएफ (BSF) ने उसके ऊपर फायरिंग की ओर कई उल्लू बॉम्ब भी चलाए गए. इस घटना से पूरे इलाके में सर्च अपरेशन भी चलाया गया.वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस को खेत में पड़ा हुआ एक बड़ा ड्रोन बरामद हुआ.
पिछले महीने भी दिखा था ड्रोन
वहीं पिछले महीने अमृतसर के पास अजनाला में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा था. अजनाला में भारत-पाकिस्तान की सरहद (India Pakistan Border) लगती है. जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के जवानों ने रामदास की बीओपी शाहपुर में देर रात भारत में ड्रोन घुसने की आवाज सुनी. ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे ये ड्रोन जमीन पर गिर गया.
पूरे इलाके में चला था सर्च ऑपरेशन
फिलहाल, बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया था और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था. कहा जा रहा था कि गिराए गए ड्रोन में नशे की खेंप या हथियार भी हो सकते हैं. कब्जे में लिया गया ड्रोन चाइना मेड था और ये अपने साथ 10 किग्रा. का भार उठाकर उड़ सकता है. सर्च ऑपरेशन चलाया गया था फिलहाल, सर्च ऑपरेशन में किसी भी तरह की खेंप बरामद नहीं हुई थी.
17 राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन जमीन पर
बता दें कि, अजनाला के गांव शाहपुर की बीओपी पर बीएसएफ बटालियन के 73 जवान तैनात थे. तड़के लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर इन जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इसके बाद जवानों ने 17 राउंड फायरिंग की और ड्रोन को नीचे गिरा दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी शाहपुर बीओपी पहुंचे और उनके नेतृत्व में ही आसपास के इलाकों में 5 किलोमीटर के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
ये भी पढ़ें-