पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी कैबिनेट में हुए भ्रष्टाचार का सबूत पेश करें. चीमा ने कहा कि वह पिछली सरकार के मंत्रियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई शुरू करेंगे. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा हम किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वित्त मंत्री चीमा का यह बयान तब सामने आया है जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी एक बयान के मद्देनजर आया है जिसमें कहा गया है कि वह अपनी पत्नी, सांसद परनीत कौर के साथ सीएम से मुलाकात चाहते हैं और भ्रष्टाचार के सबूत पेश करना चाहते हैं.


पूर्व सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्व सीएम के पास अपने छह पूर्व सहयोगियों के खिलाफ सबूत हैं. जिन्हें लेकर उन्होंने खुद दावा किया है कि उनके पास अवैध खनन में शामिल कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों की लिस्ट है.पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख ने यह बयान तब दिया था जब सीएम भगवंत मान ने आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया था.


Sidhu Moose Wala Murder: सलमान खान को मारने के लिए किलर भेज चुका है Lawrence Bishnoi, गैंग में हैं 600 से ज्यादा मेंबर


पंजाब को लूटने वालों के नाम का होगा खुलासा


इस मामले पर पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा था कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर शीघ्र ही पटियाला के लिए विकास निधि रोके जाने का मुद्दा लेकर सीएम भगवंत मान से मिलेगें. इस मलुकात में वह सीएम भगवंत मान के सामने यह मुद्दा उठायेंगे, इस दौरान प्रीतपाल बलियावाल ने दावा किया था क‍ि अवैध बालू खनन में शामिल पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों के नामों के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा होगी. प्रीतपाल ने कहा सीएम भगवंत मान के सामने उन लोगों के नाम का भी खुलासा हो जिन्होंने पंजाब को लूटा है.


Gangster Lawrence Bishnoi Story: चुनाव में हार और गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद गैंगस्टर बना लॉरेंस बिश्नोई! गैंग में हैं 700 शूटर