पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी कैबिनेट में हुए भ्रष्टाचार का सबूत पेश करें. चीमा ने कहा कि वह पिछली सरकार के मंत्रियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई शुरू करेंगे. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा हम किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वित्त मंत्री चीमा का यह बयान तब सामने आया है जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी एक बयान के मद्देनजर आया है जिसमें कहा गया है कि वह अपनी पत्नी, सांसद परनीत कौर के साथ सीएम से मुलाकात चाहते हैं और भ्रष्टाचार के सबूत पेश करना चाहते हैं.
पूर्व सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्व सीएम के पास अपने छह पूर्व सहयोगियों के खिलाफ सबूत हैं. जिन्हें लेकर उन्होंने खुद दावा किया है कि उनके पास अवैध खनन में शामिल कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों की लिस्ट है.पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख ने यह बयान तब दिया था जब सीएम भगवंत मान ने आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया था.
पंजाब को लूटने वालों के नाम का होगा खुलासा
इस मामले पर पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा था कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर शीघ्र ही पटियाला के लिए विकास निधि रोके जाने का मुद्दा लेकर सीएम भगवंत मान से मिलेगें. इस मलुकात में वह सीएम भगवंत मान के सामने यह मुद्दा उठायेंगे, इस दौरान प्रीतपाल बलियावाल ने दावा किया था कि अवैध बालू खनन में शामिल पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों के नामों के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा होगी. प्रीतपाल ने कहा सीएम भगवंत मान के सामने उन लोगों के नाम का भी खुलासा हो जिन्होंने पंजाब को लूटा है.