Punjab Fire News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में इस्लामिया स्कूल के पास हौजरी फैक्ट्री में भीषण आग (Fire) लग गई है. वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 12 मिनट पर होजरी फैक्ट्री में आग लगी. दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. इसके बाद 30-45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई, सभी को बिना किसी नुकसान के बाहर निकाल लिया गया. वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.


बता दें कि, फैक्ट्री में चौथी मंजिल से आग की लपटें और धुआं निकलता देख लोगों ने पहले खुद उस पर काबू पाने की कोशिश की, फिर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि तंग गलियां होने की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पाइप लाइन बिछाकर उन्होंने आग पर काबू पाया. आसपास के बिल्डिंगों की मदद से वह फैक्ट्री में दाखिल हुए. साथ ही सावधानी के तौर पर आसपास के एरिया को खाली करवा दिया गया था.





लाखों का समान बर्बाद
फैक्ट्री इस्लामिया स्कूल के पास बनी हुई है. आग से लाखों रुपए का धागा जलकर राख हो गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. इसके बाद पुलिस चौकी डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने लोगों को वहां से दूर किया. बाद में अंदर फंसी लेबर को बाहर निकाला गया. वहीं फायर कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू लिया पाया.



यह भी पढ़ें: 
Jalandhar Bypoll 2023: इस बार जालंधर में घटेगा जीत का अंतर? पलट सकते हैं नतीजे! 3 फैक्टर से समझिये पूरा गणित