पंजाब में भारत-पाक सीमा पर करोड़ों की ड्रग्स बरामद, फिरोजपुर में BSF का सर्च ऑपरेशन
Firozpur Heroin Recovered: बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी और फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
Heroin Recovered In Firozpur: भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने सर्च अभियान के दौरान करोड़ों रुपए का ड्रग्स बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर में बीएसएफ (BSF) ने तलाशी अभियान के दौरान खेतों में से 522 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है, जो पीले रंग की टेप के साथ लपेटा हुआ है. इसके साथ एक छोटी प्लास्टिक की टॉर्च भी बंधी हुई है.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी और खेतों में दिखे एक संदिग्ध पैकेट के आधार बीएसएफ द्वारा गांव कालू वाला के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इस ऑपरेशन के दौरान उन्हें एक पीले रंग की टेप के साथ लपेटा हुआ एक पैकेट मिला, जिसमें से हेरोइन बरामद हुई. पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए कीमत बताई जा रही है.
उधर, न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर जिले में दो अलग-अलग सर्च अभियानों में 6 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त करने में सफलता हासिल की है. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन से मादक पदार्थों की मौजूदगी के बारे में पता लगाया और फिर तलाशी अभियान चलाया. इन अभियानों के तहत कुल 6.130 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई.
बीएसएफ ने शनिवार (29 जून) को X पर एक पोस्ट में कहा, ''दो अलग-अलग अभियानों में, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन से मादक पदार्थों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सर्च अभियान चलाया और 6.130 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.'' 560 ग्राम की पहली खेप महावा गांव से और 5.570 किलोग्राम की दूसरी खेप कक्कड़ गांव से बरामद की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों ही जगह अमृतसर जिले में हैं. दोनों खेप पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई थीं. बता दें कि बीएसएफ के जवान सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी के खतरे को रोकने के लिए लगातार काम में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें:
'घर-घर राशन योजना' के तहत अब आटा नहीं, मिलेगा सिर्फ गेहूं, CM भगवंत मान ने ये बताई वजह