Firozpur-Fazilka Highway Accident: पंजाब के फिरोजपुर इलाके में शुक्रवार (31 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया. फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक खराब कैंटर में अनियंत्रित हाई स्पीड पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में करीब 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 11 लोगों के गंभीर घायल होने की खबर है.
खराब कैंटर में महिंद्रा पिकअप की हुई जबरदस्त टक्कर की खबर से दहशत फैल गई है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गई. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा, शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और पहचान कर परिवार वालों को संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
पास के 3 अस्पतालों में भेजे गए घायल
हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7.45 पर हुआ. पिकअप वाहन में लगभग 20 लोग सवार थे. ये सभी लोग वेटर बताए जा रहे हैं जो एक शादी समारोह में जलालाबाद की ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर हुए हादसे के दौरान जिनकी मौत हुई है, उनको फाजिल्का के जलालाबाद सिविल अस्पताल के मोर्चरी घर में रखा गया है. वहीं, 11 घायलों को राहगीरों और पुलिसकर्मियों ने मिल कर एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों तक पहुंचाया. घायलों को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज, फिरोजपुर हॉस्पिटल और जलालाबाद के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सभी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप गाड़ी में काफी ज्यादा लोग सवार थे और गाड़ी भी तेज रफ्तार से चल रही थी. अचानक कंट्रोल खो देने से यह हादसा हुआ. जोरदार आवाज आई और फिर लोगों की चीखें सुनाई दीं. इसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और इसी बीच पुलिस को खबर दी गई. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है और कारणों का पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत, AAP-कांग्रेस के ज्यादा पार्षद होने के बावजूद कैसे पलटा गेम?