Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर शहर के रहने वाले एक परिवार के मुखिया ने अपनी बेटी , बतीजे, और बड़े भाई को साथ लेकर नहर में गिर कर आत्महत्या ली . इसमें चारों की मौत हो गई है. पंजाब के जिला  फिरोजपुर के बुधवारा वाला मुहल्ला के रहने वाले जसविंदर सिंह  उर्फ राजू (33) ने अपने भतीजे अगम (11) और बेटी गुरलीन कोर (11) और अपने बड़े भाई हरप्रीत उर्फ बनटू  को साथ लेकर घलखुर्द नहर में कार गिरा दी.


नहर में से गोताखोरो ने कार को बाहर निकाल लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. मृतक जसविंदर सिंह उर्फ राजू ने 2 दिन पहले अपने फेसबुक पर लाइव होकर सारी दास्तां बयान की थी और खुद मरने की बात कर रहा था.


परिजन ने कहा- परेशान था जसविंदर
नहर में कार गिराने वाले मृतक जसविंदर सिंह के बेटे दिव्यांश और भाई सोनू की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जसविंदर सिंह उर्फ राजू काफी दिन से परेशान नजर आ रहा था. उसकी पत्नी घर से किसी और के साथ चली गई थी. जिसके कारण जसविंदर सिंह उर्फ राजू और उसकी बेटी और बेटा परेशान थे. इसी के चलते आज जसविंदर सिंह उर्फ राजू ने अपने भतीजे अगम बेटी गुरलीन और अपने बड़े भाई हरप्रीत उर्फ बनटू को लेकर घलखुर्द नहर में कार गिरा दी.


मामले में परिवार ने दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग भी की है. वहीं इस पूरे माामले में एसएचओ अभिनव चौहान ने कहा की नहर चारों की मौत हो गई है और मामले में आगे जांच शुरू कर दी गई है. 


लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में  छात्र ने  छात्र ने कर ली थी आत्महत्या
इससे पहले  पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया था. यहां  के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया था. पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराकर हास्टल में भेजा था. आत्महत्या करने वाला छात्र केरल का रहने वाला था. उसने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.


Punjab: ज्ञानी हरप्रीत सिंह बोले- सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ दुष्प्रचार बंद हो, सरकार लगाम लगाए